उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

शहर से लेकर देहात तक अकीदत के साथ अदा हुई जुमा-तुल-विदा की नमाज, तमाम मस्जिदों में उठे मुल्क की खुशहाली के लिए हाथ!

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ काली पट्टी बांध जताया विरोध...

हरिद्वार। शहर से लेकर देहात तक मस्जिदों में रमजान के आखिरी जुमे यानि अलविदा जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुल्क की खुशहाली व तरक्की के लिए खुदा से दुवाएं मांगी। मस्जिद के इमामों ने भी सभी से सौहार्द व भाईचारा बनाएं रखने की अपील की। वहीं, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांध क़र नमाज़ अदा की। इस दौरान प्रदेश में मदरसों पर हो रही सीलिंग कार्रवाई को लेकर भी विरोध देखने को मिला। कुछ लोगों ने वक्फ संशोधन बिल और मदरसों पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ काली पट्टी बंध विरोध जताया।

फ़ाइल फोटो।

शुक्रवार को पाक व मुक़द्दस महीने रमजान-उल-करीम के आखिरी जुमे की नमाज़ ज्वालापुर की तमाम मस्जिदों व आसपास के देहात के इलाकों में अकीदत के साथ अदा की गई। जुमा मस्जिद में मौलाना आरिफ कासमी ने जुमा-तूल-विदा की नमाज अदा कराई। जिसके बाद उन्होंने मुस्लिम समुदाय से देश में सौहार्द व भाईचारा बनाएं रखने की अपील की। साथ ही सभी समुदायों के साथ मोहब्बत से रहने, देश में मोहब्बत को बढ़ाने व सौहार्द के साथ सभी त्योहारों को अदा करने की अपील की। उन्होंने देश की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ कराई। इसके साथ ही अंसारी मस्जिद, मस्जिद कोटरवान, मस्जिद कोटनिफ़्स, मंडी की मस्जिद, खुजूर वाली मस्जिद, बिलाल मस्जिद, बुल्लू वाली मस्जिद, मदीना मस्जिद, मस्जिद-ए-अली, अंसारियान मस्जिद, कुरैशीयान मस्जिद, बड़े मदरसे व भेल सेक्टर एक मस्जिद सहित आसपास के देहात इलाकों में भी जुमा-तुल-विदा की नमाज अदा की गई और मुल्क की सलामती के लिए दुआ कराई गई।

फ़ाइल फोटो।

वहीं बड़ी संख्या में जनपद भर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर बाजु पर काली पट्टी बांध क़र अलविदा जुमे की नमाज अदा की। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुज़ुर्ग तक काली पट्टी बांधे नज़र आएं। साथ ही कुछ लोगों ने प्रदेश में मदरसों पर हो रही सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में भी काली पट्टी बांध क़र नमाज अदा की। नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर पुलिस व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही।

तमिलनाडु विधानसभा में वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पारित…

तमिलनाडु की DMK सरकार ने गुरुवार को वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने प्रस्ताव के विरोध में कहा- ये बिल मुसलमानों के अधिकारों को खत्म कर देगा। हमारी मांग है कि केंद्र सरकार बिल वापस ले।

स्टालिन ने कहा कि, ‘केंद्र सरकार ऐसी योजनाएं ला रही है, जो राज्य के अधिकारों, संस्कृति और परंपरा के खिलाफ हैं। वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के अधिकारों को नष्ट कर रहा है। केंद्र सरकार ने कभी मुसलमानों के कल्याण और उनके अधिकारों के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने कहा- संशोधन में कहा गया है कि दो गैर मुस्लिम लोग को वक्फ का हिस्सा होना चाहिए। मुसलमानों को डर है कि यह सरकार का वक्फ संपत्तियों को हड़पने का एक तरीका है और यह धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!