नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई, 15 लाख की स्मैक सहित एक गिरफ्तार!
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में एएनटीएफ व श्यामपुर पुलिस को मिली सफलता...

हरिद्वार। नशे की खिलाफ हरिद्वार पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एएनटीएफ व थाना श्यामपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 लाख की स्मैक के साथ बिजनौर के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को उसके कब्जे से करीब 42 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र दोबाल के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह व थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में एएनटीएफ उपनिरीक्षक रणजीत तोमर व चौकी प्रभारी चंडीघट ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर एक नशा तस्कर को दबोच लिया। पुलिस टीम को उसके कब्जे से 42 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल पुत्र रामअवतार सिंह निवासी ग्राम झलरी कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर उत्तरप्रदेश बताया। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
थाना श्यामपुर पुलिस टीम: –
1- नितेश शर्मा थानाध्यक्ष श्यामपुर
2- विक्रम बिष्ट चौकी प्रभारी चंडीघाट
3- अ.उनि. रणजीत सिंह चौहान
4- का. सन्दीप रावत
5- का. चालक मोहन सिंह रावत
ANTF टीम हरिद्वार:-
1- निरीक्षक विजय सिंह
2- उनि. रणजीत तोमर
3- हे. का. राजवर्धन
4- हे. का. सुनील
5- का. सतेन्द्र चौधरी