Blog
विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही, 2200 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया प्रशासनिक अधिकारी
हल्द्वानी: रेजिस्ट्रेशन के नाम पर 2200 रुपये की रिश्वत लेने वाले एक प्रशासनिक अधिकारी को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की कार्यवाही से पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि आरटीओ हल्द्वानी में कार्यरत ललित मोहन प्रशासनिक अधिकारी को ई-रिक्शा के रेजिस्ट्रेशन की ऐवज में रिश्वत मांगना उस समय भारी पड़ गया जब एक रिक्शा चालक द्वारा इसकी शिकायत विजिलेंस को कर दी गई। शिकायकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए विजिलेंस ने आरोपी अधिकारी को दबोचने के लिए एक जाल बिछाया जिसमे आरोपी रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया। बता दें कि सरकारी कार्यालयों में रिश्वत लेने के लगातार मामले सामने आने व विजीलेंस की कार्यवाही के बाद भी ये गौरख धंदा है कि थमने का नाम ही नही ले रहा है।