अवैध पशु कटान को लेकर ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 200 किलो अवैध मांस हुआ बरामद
हरिद्वार: अवैध पशु कटान को लेकर ज्वालापुर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते लगभग दो कुंटल अवैध मांस बरामद किया है। जबकि अवैध पशु कटान करने वाला आरोपी कस्साबन निवासी शहनवाज मौके से फरार होने में कामयाब रहा है।
ज्वालापुर रेल चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह तोमर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेशानुसार अवैध पशु कटान की रोकथाम को लेकर जारी कार्यवाही के चलते मुखबिर खास द्वारा ज्वालापुर के कस्साबन में अवैध पशु कटान की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर कार्यवाही को लेकर पुलिस टीम द्वारा कस्साबन में मौके पर पहुँची तो एक घर के अंदर अवैध रूप से पशु कटान किया जा रहा था। आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार हो निकला जबकि मौके से लगभग 200 किलो अवैध मांस बरामद किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।