Blog

कामयाबी: 24 घण्टे में मोबाइल झपटामार को मोबाइल समेत ज्वालापुर पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मोबाइल झपटामार को झपटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को उमेश कुमार सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी सुभाष नगर गली नंबर 6 निकट झंडा चौक ने लिखित शिकायत देकर बताया कि मोहल्ला पांवधोई के पास से किसी अज्ञात ने उसका मोबाइल झपट लिया और फरार हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में लगातार मोबाइल लूट/छीना झपटी को देखते हुए। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को तत्काल अनावरण के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा उप निरीक्षक विकास रावत के नेतृत्व में टीमें गठित की गई गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस ने जांच शुरू कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व मुखबिर की मदद से 24 घण्टे के अंदर ही आरोपी मुकुल चंचल पुत्र सुनील चंचल निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर को झपटे गए मोबाइल के साथ जटवाड़ा पुल नहर पटरी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को आज ही न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

बरामदी

1- रियलमी नोरज़ो-5 मोबाइल

पुलिस टीम

1-उप निरीक्षक विकास रावत
2-का0 1360 नरेंद्र राणा
3-का01427 रवि चौहान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!