उत्तराखंडहरिद्वार

सिडकुल पुलिस का बड़ा एक्शन: फरार NDPS आरोपी स्मैक के साथ गिरफ्तार

हरिद्वार ।सिडकुल थाना पुलिस को नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने NDPS मामले में पूर्व से फरार चल रहे आरोपी सावेज पुत्र मोहम्मद इरफान, निवासी मस्जिद मोहल्ला बहादराबाद, को दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 20.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना प्रभारी नितेश शर्मा द्वारा क्षेत्र में अलग-अलग टीमों का गठन कर अभियान तेज किया गया था। उसी क्रम में 18 नवंबर 2025 को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर दवा चौक सिडकुल क्षेत्र में टीम ने दबिश देकर सावेज को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सिडकुल में मुकदमा संख्या 581/25, धारा 8/21 NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बरामदगी

20.10 ग्राम अवैध स्मैक

पुलिस टीम – थाना सिडकुल

1. उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई

2. कांस्टेबल 930 कुलदीप डिमरी

3. कांस्टेबल 141 महावीर शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!