आसमानी आफत: बरसाती नदी मे पानी भरने से मंदिर में फंसे 200 श्रदालुओं के लिए देवदूत बनी हरिद्वार पुलिस!
रानीपुर कोतवाल विजय सिंह के नेतृत्व मे रानीपुर व जल पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चला निकाला सकुशल...
हरिद्वार। दो दिनों से हो रही बारिश लोगो के लिए आफत बन क़र बरस रही है। जहाँ एक और हरिद्वार सुखी नदी मे पार्किंग मे खड़ी कई गाड़िया बह गई। वही, सुरेश्वरी देवी मंदिर मार्ग में बरसाती नदी मे तेज़ पानी आने के कारण 200 श्रद्धालु मंदिर मे फस गए। मंदिर मे फसे श्रद्धालुओ के लिए हरिद्वार पुलिस देवदूत साबित हुई। रानीपुर कोतवाल विजय सिंह के नेतृत्व मे पुलिस व वन विभाग की टीम ने लोगो को राफ्ट के जरिए बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार शनिवार दुपहर मे हुई तेज़ बारिश के कारण बरसाती नदीयों मे तेज़ पानी आने के कारण सुरेश्वरी मंदिर मार्ग स्तिथ बरसाती नदी मे भी पानी भरने के कारण 200 श्रद्धालु मंदिर परिसर मे फस गए। सुचना मिलने पर रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व मे रानीपुर पुलिस, वन विभाग व जल पुलिस द्वारा मौक़े पर पहुंच रेस्क्यू अभियान चलाया गया और सभी श्रद्धालुओं को राफ्ट की सहायता से बाहर निकल गया।
रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। लोगो को नदी के किनारो से दूर रहने की अपील की गई है। इस दौरान वन विभाग की टीम से रेंजर बीजेंद्र दत्त तिवारी व मंदिर समिति के मंत्री आशीष मारवाड़ी, अभिनव आदि भी मौजूद रहे।