आखिरकार विवाद के बाद शुरू हुआ ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का काम!
कोतवाल व एसडीओ ने संभाली कमान, जल्द सुचारु होगी विद्युत व्यवस्था...

हरिद्वार। ट्रांसफार्मर को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार थम ही गया। जिसके बाद देर रात्रि तक शिफ्टिंग का कार्य चालू है। ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट व एसडीओ अर्चना ने मौक़े पर जाकर लोगों को शांत कराया। फिलहाल ऊर्जा निगम के कर्मचारी शिफ्टिंग के कार्य में लगे हुए है। जल्द ही बिजली व्यवस्था सुचारु हो जाएगी।
शनिवार से ज्वालापुर के मौहल्ला तेलियान/अम्बेडकर नगर में ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग को लेकर ऊर्जा निगम का स्थानीय लोगों व ट्रांसफार्मर की जगह को लेकर भूमि स्वामी से विवाद चल रहा था। जिसके बाद रविवार देर शाम को ज्वालापुर विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता अर्जुन प्रताप सिंह के निर्देश पर एसडीओ अर्चना मौक़े पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
साथ ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट भी मौक़े पर पहुंचें और विवाद को निपटाने के प्रयास किए। जिसके बाद लोगों ने विरोध बंद किया। फिलहाल ऊर्जा निगम के कर्मचारी ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने व विद्युत व्यवस्था सुचारु करने की जद्दोजहद में लगे है। एसडीओ अर्चना ने भी मौक़े पर स्थिति संभाली हुई है। अधिकारियों का कहना है जल्द ही कार्य समाप्त क़र दिया जाएगा और सप्लाई शुरू हो जाएगी। फिलहाल पिछले कई घंटो से आसपास के इलाकों की बिजली गुल है।