हरिद्वार। थाना झबरेड़ा क्षेत्र से भैंसे चोरी करने वाले 5 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के कब्जे से चोरी की भैंसे बेच कर हिस्से में आई 50 हजार की रकम को बरामद कर लिया है। फरार साथियों की तलाश की जा रही है।गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि पहल सिंह पुत्र रगबीर सिंह, व ललित कुमार पुत्र सुखवीर सिंह,दोनो ने तहरीर देकर बताया कि घेर में बंदी भैसो को रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है।पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ग्रामीण अंचल में घटी इन घटनाओं के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा घटनास्थलो पर डिजिटल सुबूत को खंगाले हुए कोहरा ज्यादा होने की वजह से कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा पाया थे। तभी झबरेड़ा पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किए।शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली की एक पिकअप पर सवार दो मोटरसाइकिल पर सवार है।जो आज फिर भैंस चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे है।पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर पिकअप सवार युवक को पकड़ लिया। बाइक पर सवार दो युवक बाइक छोड़ कर गन्ने के खेत से भाग निकले। पकड़ा गया युवक को थाने लाकर पुलिस पूछताछ की तो पता चल की थाना खानपुर से भैंस चोरी के मामले में 5 हजार का इनामी शाहरूख उर्फ चांद मौहम्मद है। शक्ति से पूछताछ करने पर शाहरूख ने ही अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर ग्राम फकरेडी व देवपुर में भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया था।झबरेडा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि चुराई गयी भैंसों को मेरठ की पीठ में 1लाख 20 हजार रूपये बेच गया था। पकड़े गए शाहरुख के हिस्से में 60 हजार रूपए आये थे।पुलिस आरोपी की निशानदेही पर ग्राम रायपुर स्थित किराये के मकान से 50 हजार रूपए की नकदी बरामद बरामद हुई है। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। दोनों आरोपियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1- चांद मौहम्मद उर्फ शाहरूख बंजारा पुत्र अली हसन निवासी-ग्राम कैलाशपुर सहारनपुर उ०प्र०
*बरामद माल-*
01. पिकअप वाहन
02. मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस
03. नगदी ₹50,000/-
*पुलिस टीम-*
01. थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा
02. उ०नि० मनोज कुमार (चौकी प्रभारी इकबालपुर)
03. हे०कानि0 रामवीर सिंह
04. कानि० रणवीर सिंह