चुनावी खुन्नस: वार्ड में विकास कार्य करा रहे सभासद पति के साथ मारपीट, कपड़े भी फाड़े!
भाजपा प्रत्याशी व रिश्तेदारों के खिलाफ तहरीर, जांच में जुटी पुलिस...

हरिद्वार। पूर्व भाजपा प्रत्याशी व रिश्तेदारों ने निर्दलीय सभासद पति के साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। सभासद पति ने हथियार से हमला करने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए रानीपुर पुलिस को शिकायत की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शिवालिक नगर वार्ड नंबर-6 से निर्दलीय पार्षद के पति चंद्रभान सिंह वार्ड में सफाई एवं लाइट कर्मचारियों के साथ विकास कार्यों में जुटे थे। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी व उसके रिस्तेदार चार व्यक्तियों सहित उनके पास आए और गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू क़र दी। आरोप है कि घटना में शामिल एक व्यक्ति ने हथियार से उनपर हमला करने की कोशिश भी की जिससे उन्हें अंदरूनी चोटें आ गई। कपड़े भी फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी भी दी।
जिसके बाद शोर सुनकर आसपास के स्थानीय लोगों ने उनको बचाया। सभासद पति ने आरोप लगाया कि वह उनसे पहले से ही रंजिश रखते है। वहीं रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।