उत्तराखंडहरिद्वार

नशा तस्करों व साइबर अपराधियों के ख़िलाफ़ सीओ ने किया गोष्ठी का आयोजन

सैफ सलमानी

हरिद्वार: कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर नशा तस्करों व साइबर अपराधियों के ख़िलाफ़ चल रहे अभियान को बढ़ावा देते हुए CO ज्वालापुर शान्तनु पराशर द्वारा ज्वालापुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

फोटो- एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल।

जिसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों समेत ज्वालापुर के युवाओं को नशे के ख़िलाफ़ जागरूक किया गया और साथ ही इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए कहा गया।

फ़ाइल फ़ोटो- सीओ ज्वालापुर शांतनु परासर

इस गोष्ठी के माध्यम से ज्वालापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने आमजन को साइबर क्राइम जैसे गंभीर अपराधों के बारे में भी जानकारी देते हुए ई-एफ़आईआर व उत्तराखंड पुलिस की गोरा शक्ति ऐप के बारे में भी जानकारी दी तो वहीं जनता से अपील की कि यदि कोई नशा तस्कर उनके आस पास नशे की बिक्री करता है तो इस संबंध में पुलिस को जानकारी दें जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा जनता की इस मदद से युवाओं की नसों में नशे का ज़हर घोलने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जा सकेगी।

इस मौके पर एसएसआई ज्वालापुर राजेश बिष्ट, रेल चौकी इंचार्ज वीरेंद्र नेगी व हैड कांस्टेबल साइबर सेल अरुण कुमार भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!