Blog
भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, हरिद्वार से त्रिवेंद्र व पौड़ी से बलूनी को मिला मौका
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार शाम लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। सूची में उत्तराखंड की हरिद्वार, गढ़वाल सीट पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। दोनों ही सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काटते हुए नए चेहरे पर दाव खेला गया है। हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री निशंक का टिकट काट कर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया गया है वहीं गढ़वाल सीट से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को चुनावी मैदान में उतारा गया है।