उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

मुकदमा दर्ज: दीनदहाड़े फायरिंग करने वालों की तलाश में पुलिस ने झोंकी ताकत, गुरुकुल में पढता है घायल छात्र, घटना के बाद कई पहलू निकल क़र आए सामने!

छात्र को कुछ दिन पहले से धमकी मिलने की बात भी आ रही सामने, बदमाशों ने फ़िल्मी स्टाइल में दिया घटना को अंजाम...

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से दिनदहाड़े बी-फार्मा के छात्र पर हवाई फायरिंग क़र आतंकित करने का मामला सामने आया है। पश्चिम उत्तरप्रदेश से ब्लैक स्कार्पियो में आए बदमाशों ने गुरुकुल में पढ़ रहे शामली निवासी एक छात्र को लाठी-डंडो से बुरी तरह पीटा। जिससे वह घायल हो गया और उसके सर में चोट आई। ज़ब स्थानीय लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें धमकी दी और हवाई फायरिंग क़र मौक़े से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस मौक़े पर पहुंची और घायल को भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया। पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों द्वारा छात्र को पीटने की बात सामने आई है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौक़े पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। वहीं ज्वालापुर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। टीमें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है। जनपद भर में नाकाबन्दी क़र स्कार्पियो की तलाश की गई। लेकिन कोई सुराग हाथ नही लग लगा। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने घायल छात्र के दोस्त प्रियांशु चौधरी पुत्र ओमपाल सिह दूधला (गगोह) जिला सहारनपुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज क़र लिया है।

फ़ाइल फोटो।

घटना शनिवार दोपहर करीब दो से तीन बजे के आसपास की है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय रोड क़ृषि उत्पादन मंडी समिति के पास एक ब्लैक कलर की मेरठ नंबर स्कार्पियो ने एवेंजर बाइक स्वार छात्र को रोका और कार से उतर क़र बदमाशों ने लाठी-डंडो से उसे बेरहमी से पीटा। ज़ब आसपास के लोगों ने बीचबचाव कराना चाहा तो बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए हवाई फायरिंग क़र दी और छात्र को सड़क पर पड़ा छोड़ मौक़े से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज़ सुन आसपास के इलाकों में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट व एसएसआई नितिन चौहान मौक़े पर पहुंचे। घायल छात्र को आनन-फानन में भूमानंद अस्पताल लें जाया गया। जिसके बाद पुलिस ने जनपदभर में अलर्ट जारी करते हुए नाकेबन्दी क़र बदमाशों व स्कार्पियो की तलाश शुरू की गई। लेकिन हमलावर बदमाशों को कोई सुराग नही लगा।

घटना में घायल छात्र उज्वल मलिक गुरकुल कांगड़ी में पढता है और बी-फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है। हरिद्वार के ब्रह्मपुरी में किराय के मकान में रहता है। वह मूल रूप से शामली का निवासी है। जुर्स कंट्री से अपने दोस्त के घर से आ रहा था। घटना में पुरानी रंजिश भी निकल क़र सामने आ रही है। वहीं एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बदमाशों की तालश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले जा रहे है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना के कारणों की भी जांच क़र रहे है।

बदमाशों ने फ़िल्मी स्टाइल में दिया घटना को अंजाम…

फ़ाइल फोटो।

हरिद्वार। ज्वालापुर में हुई फायरिंग की घटना में बदमाश फ़िल्मी स्टाइल में आए और छात्र उज्वल मलिक का रास्ता रोका। बदमाशों ने गाड़ी से उतर क़र लाठी-डंडो से छात्र पर हमला किया और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग क़र ब्लैक स्कार्पियो में फरार हो गए। घटना के बाद यह बात भी निकल क़र सामने आ रही है कि छात्र को कुछ दिन से धमकी भी मिल रही थी। घटना का कारण किसी पुरानी रंजिश को भी बताया जा रहा है। फिलहाल ज्वालापुर पुलिस हर पहलू पर जांच क़र रही है।

शनिवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय रोड पर दीनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से आसपास के इलाकों में सनसनी फ़ैल गई। बदमाशों ने पूरी घटना को फ़िल्मी रूप में अंजाम दिया और उत्तरप्रदेश के मेरठ नंबर की ब्लैक स्कार्पियो से यहां पहुंचे। बदमाशों ने ज़ब छात्र की लाठी-डंडो से पिटाई की तो कुछ राहगीर व स्थानीय लोग बीच बचाव के लिए आगे आए। जिसके बाद बदमाशों ने उन्हें धमकाया। बदमाशों ने लोगों को आतंकित करने व दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। फायरिंग की आवाज़ सुन आसपास के क्षेत्र में सनसनी मच गई। घटना के बाद छात्र को कुछ दिनों से धमकी मिलने की बात भी निकल क़र सामने आई है। बताया जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच क़र रहे है। बदमाशों की तलाश में टीमें लगी हुई है। सीसीटीवी भी खंगाल रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!