उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

बहादरपुर जट हत्याकांड: मुख्य आरोपी जतिन चौधरी व उसके पिता सहित 06 गिरफ्तार, दो तमंचे और कारतूस बरामद!

अपने वादे पर खरी उतरी हरिद्वार पुलिस, विधायक उमेश के कैंप कार्यालय के बाहर हुई फायरिंग मामले में भी मिली कामियाबी...

हरिद्वार। पुलिस ने बहादरपुर जट हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी जतिन चौधरी व उसके पिता सहित घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार क़र लिया है। पुलिस ने विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय के बाहर फायरिंग के मामले का भी खुलासा क़र दिया है। गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी जतिन चौधरी के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। मामूली रंजिश के चलते आरोपी ने मृतक राजन के जांघ पर गोली मार उसे मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

एसएसपी हरिद्वार

जानकारी के मुताबिक जट बहादरपुर के पूर्व प्रधान विकास कुमार और गांव के ही जतिन चौधरी के बीच काफी समय से तनातनी चली आ रही है। रविवार की रात एक्कड़ रेलवे स्टेशन व फाटक के पास दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। दोनों तरफ से जमकर मारपीट के बाद कई राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें विकास कुमार पक्ष के राजन को गोली लगी थी। जतिन चौधरी भी घायल हो गया था। कनखल स्थित निजी अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने राजन को मृत घोषित कर दिया था। वहीं, जतिन के परिजन उसे मेरठ लेकर जा रहे थे। तब पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर उन्हें रोक लिया और एम्स ऋषिकेश भेज दिया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीण, परिजनों के साथ ही बसपा से जुड़े लोग अस्पताल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।

एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ ज्वालापुर अविनाश शर्मा व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह उन्हें समझाकर शांत किया। तब ट्रैक्टर ट्रॉली में शव रखकर गांव रवाना हो गए। गांव पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और चौराहे पर शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया और सभी आरोपियों की गिफ्तारी की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने बहादरपुर जट पथरी निवासी बाबूराम उर्फ अरुण की शिकायत पर मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर जतिन चौधरी, उसके दो सगे भाइयों सहित 13 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र लिया था।

मामले में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आरोपित को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के लिए 10 पुलिस टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना की गई। संवेदनशीलता को देखते हुए बहादरपुर जट गांव में शांति-व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस की आला अधिकारियों सहित पीएसी एवं स्थानीय पुलिस को नियुक्त किया गया। क्षेत्र में एक्टीव होकर विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही पुलिस टीमों द्वारा आरोपित की धरपकड के लिए संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी गई तथा दिन रात की अथक मेहनत एवं टीम वर्क के बाद इस घटना में शामिल होने के 06 आरोपित को 02 अवैध तमंचों व कारतूस के साथ दबोचा। पकड़ में आए आरोपित में से एक जतिन चौधरी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने करीब 1 साल पहले उत्तराखंड के लोगों के बारे में भला बुरा कहते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था जिसके कारण विधायक उमेश कुमार के साथ उसकी रंजीश चल रही थी। इस रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बीते 26 फ़रवरी की सुबह विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी। एसएसपी ने बताया कि बाद विधिक कार्यवाही पकड़े गए आरोपितों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। फरार की तलाश के लिए लगातार दबिशें दी जा रही है।

पकड़े गए आरोपित का विवरण:-

1- जतिन चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार

2- हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार निवासी बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी भूतनाथ रोड कंकड़बाग पटना बिहार

3- आर्यन तोमर पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम कंकरखेड़ा मेरठ उ.प्र.

4- हर्ष चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार

5- हर्षित राठी पुत्र मोनू निवासी करहेड़ा थाना भोपा मुजफ्फरनगर

6- बबीत चौधरी पुत्र नत्थू सिंह निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार

आपराधिक इतिहास जतिन चौधरी:-

1- मु.अ.स. 304/23 धारा 147, 148, 307, 504 ,506 भादवि थाना रानीपुर

2- मु.अ.स. 116/20 धारा 147, 148, 336, 34 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम थाना ज्वालापुर

3- मु.अ.स. 336/22 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि व 3(1)(द) SC/ACT थाना पथरी

4- मु.अ.स. 338/22 धारा 504/506 भादवि थाना पथरी

5- मु.अ.स.358/22 धारा 20/21/30/3/25 शस्त्र अधिनियम थाना पथरी

6- मु.अ.स. 448/22 धारा 351(3)/352 BNS व 3(1)(द) SC/ST ACT थाना पथरी

7- मु.अ.स. 450/24 धारा 109/191(3)/352 BNS थाना पथरी

8- मु.अ.स.175/25 धारा 103(1)/190/192/191(3)/61(2)(ए) BNS व 3(1)(द)/3(2)(वी) SC ST ACT थाना पथरी

9- मु.अ.स.186/23 धारा 307/120(बी)/427/148/504/506 भादवि थाना बसन्त बिहार दे.दून

10- मु.अ.स. 300/23 धारा 307/452/504/506/34 भादवि थाना राजपुर दे.दून

11- मु.अ.स. 180/24 धारा 505(2) BNS कोत.नगर दे.दून

पुलिस टीम:-

1- सीओ लक्सर नताशा सिंह

2- रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष पथरी

3- उ.नि.विपिन कुमार

4- उ.नि.रोहित कुमार

5- उ.नि.अजय कुमार

6- हे.कां विरेन्द्र पंवार

7- कां जितेंद्र पुंडीर

8- कां नवीन कुमार

9- कां रविदत्त भट्ट

10- कां दिपक चौधरी

11- कां मुकेश चौहान

12- कां सुखविंदर सिंह

13- कां नारायण राणा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!