हरिद्वार

लव मैरिज से नाराज़ प्रेमिका के परिवार वालों ने की थी प्रेमी के पिता की हत्या, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। लव मैरिज से नाराज युवती के परिजनों द्वारा युवक के पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 मई को कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में युवती के परिजनों द्वारा प्रेम विवाह से नाराज़ होकर युवक के पिता की मंगलौर थाना क्षेत्र में लाकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कर बुजुर्ग की हत्या मामले में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ मंगलौर विवेक कुमार सहित घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले के जल्द खुलासे हेतु टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।
मंगलौर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन हत्यारोपियों को दबोचने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त डंडे भी बरामद करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!