उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

कार्रवाई: 4600 नशीले इंजेक्शन के साथ गैंगस्टर सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार, संयुक्त टीम को मिली सफलता!

नशा तस्करो को गहरी चोट दे लोहा मनवा रही हरिद्वार पुलिस, एसओ मनोहर भंडारी की मुस्तैदी के चलते तस्करों के मंसूबो पर फिरा पानी...

हरिद्वार। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की लीडरशीप मे नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान लगातार जारी है। सोमवार की रात्रि को सिडकुल, एसओजी व ड्रग विभाग की टीम ने नशीले इंजेक्शनो की तस्करी करते गैंगस्टर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दोनों के पास से पांच लाख की कीमत के 4600 इंजेक्शन मिले है। संयुक्त टीम की कार्रवाई से नशा तस्करों मे हड़कंप मचा हुआ है।

हरिद्वार:- एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने एवं नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों पर नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

फ़ाइल फोटो: एसपी सिटी पंकज गैरोला।

तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के क्रम में सिड़कुल क्षेत्र में गठित थाना सिड़कुल एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार रात्रि मे मुखबिर एवं सर्विलांस की मदद से सूर्य नगर जाने वाले रास्ते से चैकिंग के दौरान स्कूटी में 4600 नशीले इंजेक्शन को अवैध रुप से परिवहन करते हुए रजत सैनी व राहुल कुमार नाम के दो संदिग्ध युवकों को दबोचा। सूचना पर मौके पर पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा भी इतनी अधिक मात्रा में इंजेक्शन की तस्करी अवैध होने की पुष्टी की।

फाइल फोटो :- एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा

एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने बताया कि इंजेक्शन परिवहन करने के बारे में जानकारी करने पर आरोपी कोई वैध दस्तावेज नही दिखा पाए। बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपित के खिलाफ थाना सिडकुल मे एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि अभियुक्त राहुल कुमार के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी।

विवरण आरोपित:-

1. रजत सैनी पुत्र नकली राम निवासी दी 328/2 सुभाष नगर गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार।

2. राहुल कुमार पुत्र रामकुमार निवासी पायंदापुर कांठ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।

आरोपी रजत सैनी का अपराधी इतिहास:-

1. मुकदमा अपराध संख्या 164 /2024 धारा 307 /120 B/34 आईपीसी व 3/ 25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।

2. मुकदमा अपराध संख्या 281 /2024 धारा 2 /3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार।

3. मुकदमा अपराध शंकर 252 2019 धारा 147/ 148/ 149/ 324/ 504 /506 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

बरामदगी:-

4600 अदद नशीले अवैध इंजेक्शन (BUPREN ORP HINE INJECTION -IP LESSGESIC-2ML )

सिडकुल पुलिस टीम:-

1. थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी

2. उपनिरीक्षक महिपाल सैनी

3. कांस्टेबल 504 विजय नेगी

4. कांस्टेबल 685 गजेंद्र

5. कांस्टेबल 1575 मनीष

एसओजी हरिद्वार टीम:-

1. प्रभारी निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली

2. हेड कांस्टेबल विवेक यादव।

3. कां. हरवीर सिंह।

4. का. उमेश।

5. कां.नरेंद्र

6. का.वसीम

ड्रग एण्ड कंट्रोलर:-

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!