उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

केनवुड स्टूडियो के मालिक और मालकिन के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप मे मुकदमा दर्ज!

लोन की बात छिपाक़र एक भाई ने दूसरे भाई के नाम क़र डाली रजिस्ट्री, रिकवरी नोटिस चस्पा होने पर उड़े होश...

हमज़ा राव।

हरिद्वार। बैंक में बन्धक रखी गई सम्पत्ति के हिस्से की कुछ भूमि एक भाई ने दूसरे भाई के नाम करते हुए रजिस्ट्री क़र दी। ज़ब बैंक ने रिकवरी नोटिस चस्पा किया तो दूसरे भाई के होश उड़ गए। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने केनवुड स्टूडियो के मालिक और मालकिन के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप मे मुकदमा दर्ज क़र लिया है।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के राजनगर कालोनी निवासी बसन्त अरोड़ा पुत्र रमेश चन्द अरोड़ा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि रानीपुर मोड स्थित प्रेम नगर आश्रम, ज्वालापुर के सामने केनवुड स्टूडियो की दुकान है। जिसे उस के भाई राजेश अरोड़ा एवं उसकी पत्नी निधि अरोड़ा ने खरीदा था। स्टूडियो के ऊपर बने फ्लैट का आधा हिस्सा 16/08/2004 को राजेश अरोड़ा एवं निधि अरोड़ा ने रजिस्ट्री क़र बैनामा उसके नाम क़र दिया था। जिस पर मालिक के रूप मे उसका कब्ज़ा चला आता है। परन्तु बीते 30 जून 2024 को पीएनबी बैंक शाखा रानीपुर मोड ज्वालापुर द्वारा राजेश अरोड़ा एवं निधि अरोड़ा के नाम से सम्पत्ति पर लोन की रिकवरी का नोटिस चस्पा किया गया। ज़ब बसन्त ने बैंक से जानकारी की तो पता चला कि दोनों आरोपियों ने सम्पत्ति को बैंक में बंधक रख कर लोन लिया हुआ है और धोखाधड़ी करते हुए लोन की बात छुपा क़र विक्रित सम्पत्ति को हर प्रकार से बन्धन मुक्त बताते हुए उसकी रजिस्ट्री उसके नाम क़र दी है। वही, प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि केनवुड स्टूडियो के मालिक राजेश अरोड़ा एवं उसकी पत्नी निधि अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!