भाजपा राज में कांग्रेसियों की गुंडागर्दी, संपत्तियों पर विवाद दिखा हड़प रहे गरीबों की जमीनें

हरिद्वार। ज्वालापुर में इन दिनों युवा कांग्रेस का एक गुट ख़ाली पड़ी ज़मीनों पर नज़र गड़ाए हुए है। एक विधायक के सरंक्षण में बुधवार को इस गुट ने बाबर कॉलोनी में स्थित एक ज़मीन में ज़बरदस्ती कब्ज़ा करने का प्रयास किया। लेकिन तेज़तर्रार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में सतर्क ज्वालापुर पुलिस ने बदमाशों के मंसूबो पर पानी फेर दिया। राजनितिक सरंक्षण प्राप्त यह बदमाश पहले ख़ाली पड़ी ज़मीनो पर कुटरचित कागज़ात तैयार कर कब्जे का प्रयास करते है फिर ज़मीन को कब्जाने के लिए फैसले का दबाव बनाते है। जनपद में पूर्व में भी इस तरह के गिरोह के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर चुकी है। एक बार फिर एक गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है। वहीं, पीड़ित परिवार ने गिरोह के खिलाफ पुलिस कप्तान को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की बाबर कॉलोनी निवासी महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 5-7 गुंडे व आपराधिक किस्म के व्यक्ति उसके बाबर कॉलोनी ज्वालापुर स्थित प्लॉट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बुधवार को उसके प्लॉट पर आ धमके और कब्जा करने लगे, जब उसको इस बार की जानकारी हुई तो महिला अपने बीमार पति को लेकर मौके पर पहुँची तो गुंडों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी विरोध करने पर उसको और उसके पति को जान से मारने के धमकी देने लगे, आसपास के लोग इकठ्टा होने पर महिला ने इसकी सूचना ज्वालापुर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुँची ज्वालापुर पुलिस को देखकर आरोपी महिला व उसके बीमार पति को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति काफी बीमार हालात में इसकी जानकारी कांग्रेसियों के एक गुंडे गुट को लग गयी तो ये कांग्रेसी गुट कब्जे की नीयत से उसके प्लाट पर आ धमका था।



