उत्तराखंडहरिद्वार

चिलचिलाती धूप में भी कर्तव्ये को अंजाम दे रहे वन कर्मी

श्यामपुर| जहाँ एक तरफ गर्मी और तपिस से आम जनता बेहाल परेशान है वही दूसरी तरफ पीली और खारा अनुभाग की वन विभाग की टीम का गुड वर्क काबिले तारीफ है गर्मियों के मौसम मै जंगलो मे आग अपना रोद्र रूप दिखाती है जिससे जंगली प्राणियों के साथ साथ वन सम्पदा को बहुत हानि होती है यदि आग को जल्दी काबू ना किया जाये तो वही आग कई किलोमीटर और कई वन रेंज के जंगलो को राख़ बना देती है गर्मियों मे आग की समस्या को देखते हुए सभी वन कर्मचारी हाई अलर्ट पर रहते है ऐसा ही सराहनीय कार्य वन अनुभाग पीली और खारा की टीम द्वारा किया गया वन दरोगा नाथीराम. नवीन कुमार के साथ वन बीट अधिकारी अहसान अली. अश्वनी कुमार. मोनू कुमार. रवि कुमार. शांति प्रसाद रियाल और साथ मे उनकी पूरी टीम ने मेहनत और ड्यूटी के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय इस प्रकार दिया की ना केवल जंगलो को आग से बचाया बल्कि जानवरो के लिए पानी की व्यवस्था भी समय समय पर करते रहे और आगे भी जारी रखे हुए है टीम द्वारा किये गए इस गुड वर्क के लिए पूरी वन विभाग की टीम बधाई की पात्र है टीम के साथ नाथीराम (वन दरोगा)

नवीन कुमार (वन दरोगा)

अहसान अली(बीट अधिकारी)।

अश्वनी कुमार(बीट अधिकारी)

मोनू कुमार(बीट अधिकारी)

रवि कुमार(बीट अधिकारी)

शांति प्रसाद रियाल (बीट अधिकारी)

होशियार सिंह(दैनिक श्रमिक)

मोहम्मद ईशा (फायर श्रमिक)

गुलाम (दैनिक श्रमिक)

मिट्ठू (दैनिक श्रमिक

अन्य सहायक दैनिक व फायर श्रमिक

पीली अनुभाग व खारा अनुभाग स्टाफ आदि इस कार्य मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!