सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अंजू देवी ने किया कार्यालय का शुभारंभ
हरिद्वार। नगर निकायों के चुनाव को लेकर जनपद भर में तैयारियां जोरों पर हैं और पार्टियों समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनावों में अपना दमखम झोंका हुआ है। वहीं दूसरी ओर वार्ड 35 कड़च्च से पार्षद पद की कांग्रेस प्रत्याशी अंजू देवी पत्नी पुनित कुमार ने अपने मुख्य कार्यालय का शुभारंभ करते हुए चुनावी आगाज़ कर दिया है।
बता दें कि स्थानीय लोगों की माँग और वार्ड 35 से कांग्रेस निवर्तमान पार्षद कमलेश देवी का कार्य देखते हुए एक बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और पुत्र वधू को टिकट दिया है। पूर्व जिलाउपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि वार्ड में जिस प्रकार पार्टी ने पहले काम किया है उसे देखते हुए ही पार्टी नेताओं ये भरोसा जताया है इस भरोसे को कायम रखते हुए और जनता के प्यार से एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी ही वार्ड में जीत हासिल करेंगी।
कार्यालय शुभारंभ के इस मौके पर पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी बलजीत सिंह व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला पाण्डे, कांग्रेस नेता पुनीत कुमार, जुबैर आलम, अकरम खान, तस्सवर अली, राशिद अली, भीम सैन, राधे श्याम, सुखलाल सिंह, भोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।