निकाय चुनाव: जनाधिकार मोर्चा ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी अहसान अंसारी को समर्थन!
चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएंगे अहसान अंसारी: आज़ाद अली
हरिद्वार। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से प्रत्याशियों ने प्रचार में गति बढ़ा दी है। प्रत्याशियों ने अपने अपने वार्डों में जनसंपर्क भी करना शुरू कर दिया है। वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अहसान अंसारी को जनाधिकार मोर्चा ने भी अपना समर्थन दे दिया है। उनके चुनाव कार्यालय पहुंच जनाधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली व महासचिव हेमा भंडारी ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इसी के साथ पूर्व पार्षद इसरार सलमानी व रियाज़ अंसारी सहित मंडी यूनियन के अध्यक्ष इमरान मंसूरी व जाफिर अंसारी ने भी अंसारी के साथ वार्ड वासियों से जनसंपर्क किया।
रविवार को जनाधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली, महासचिव हेमा भंडारी व जिला प्रभारी संजय नारंग निर्दलीय प्रत्याशी अहसान अंसारी के समर्थन में ज्वालापुर के वार्ड 44 स्थित उनके कार्यालय पहुंचे। यहां अहसान अंसारी ने अपने समर्थकों व वार्ड वासियों के साथ मिल कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आज़ाद अली ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
इस मौक़े पर आज़ाद अली ने कहा कि जनाधिकार मोर्चा का चुनाव में अहसान अंसारी को पूर्ण समर्थन रहेगा। उन्होंने कहा कि वह और उनके सभी साथी चुनाव में अहसान अंसारी के लिए कार्य करेंगे। हेमा भंडारी ने कहा कि अहसान अंसारी पूर्व में भी चुनाव लड़ चुके है वह पहले चंद वोट से रह गए थे लेकिन इस बार वह ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएंगे। निर्दलीय प्रत्याशी अहसान अंसारी ने कहा कि जनता ने साथ दिया तो वह जीत दर्ज करा कर वार्ड के विकास के लिए कार्य करेंगे। वह जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे है। वही पूर्व पार्षद इसरार सलमानी व रियाज़ अंसारी ने भी उनके समर्थन में वार्ड में जनसंपर्क किया। इस दौरान जन अधिकारी मोर्चा से समीर, शाहबाज़ व मंडी यूनियन के अध्यक्ष इमरान मंसूरी, वरिष्ठ समाजसेवी जाफिर अंसारी, राव वसीम, फैसल अंसारी, शाकिर मंसूरी, पप्पू मंसूरी, जावेद अंसारी, वाजिद अली, अय्यूब अंसारी, अर्जुन पाल, अखिल कुमार, हसरत कुरैशी, राव रोहिल, फैसल अंसारी सैकड़ो समर्थक एवं वार्डवासी मौजूद रहे।