उत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनरुद्रप्रयागहरिद्वार

आईपीएस तृप्ति भट्ट ने संभाला जीआरपी का जिम्मा, अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश!

महिला संबंधी अपराध मे करे त्वरित कार्रवाई, ट्रेनों मे चोरी की घटनाओं पर लगाए अंकुश: भट्ट

हरिद्वार। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी तृप्ति भट्ट ने मंगलवार को जीआरपी मुख्यालय पहुंच पदभार ग्रहण कर लिया है। जिसके बाद उन्होंने अधीनस्थों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। तृप्ति भट्ट ने सभी अधीनस्थों को महिला अपराध में त्वरित कार्रवाई करने व ट्रेनों मे चोरी, डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।

गोष्ठी के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध की सूचना मिलने पर संवेदनशीलता से सुनकर मुकदमा दर्ज करे, पुलिस एक्ट, एम0वी0 एक्ट, आबकारी एक्ट व कोटपा एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करे। इसके साथ ही ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सीमावर्ती राज्यों एवं जनपदीय पुलिस से समन्वय कर पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों का सत्यापन कराए।

एसपी ने कहा कि आरपीएफ एवं रेलवे विभाग से समन्वय करते हुए ट्रेनों में रोटेशनवार सशस्त्र एस्कोर्ट ड्यूटी नियुक्त करे व इनामी एवं मफरूर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कमर कसे। साथ ही आगामी गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में आर0पी0एफ0,बम निरोधक दस्ता एवं स्वान दल के साथ चैकिंग/सत्यापन की कार्यवाही व वर्तमान में प्रचलित नशामुक्ति अभियान, माल निस्तारण व मफरूरों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान में व्यक्तिगत रूचि लेकर अभियान सफल बनाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सीसीटीवी लगाने हेतु स्थान चिन्हित कर मांग की आवश्यकता का विवरण भेजे और सीसीटीएनएस में घटना से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी सम्बन्धित IIF फार्म में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया। वही टप्पेबाज, जहरखुरान, चैन स्नैचर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सादे वस्त्रों में भी पुलिस बल नियुक्त करने व नववर्ष के दृष्टिगत पुलिस बल की विजीबल्टी बढाते हुए स्वंय उपस्थित रहकर रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में सघन चैकिंग की कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधिक्षक जीआरपी टीएस राणा व एसओ अनुज सिंह सहित अन्य अधीनस्थ एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!