उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

लक्सर के दो शातिर स्मैक तस्कर गिरफ्तार।22 .96 ग्राम स्मैक बरामद।आरोपी उस्मान की तलाश जारी।

चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम मिली सफलता।

हरिद्वार।बहादराबाद थाना क्षेत्र में अवैध स्मैक की तस्करी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया है।दोनों आरोपियों के कब्जे से 22 .96 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

बहादराबाद:- एससो नरेश राठौर

बहादराबाद थानअध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि नशा मुक्ति देवभूमि अभियान को 2025 तक सफल बनाने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर पुलिस ने नशा माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को शान्तशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार को मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो युवक कोर कॉलेज गांव बड़ेरी राजपूताना में स्मैक बेचने आ रहे हैं। खेमेंद्र गंगवार की टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

शान्तशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि मौके पर ही आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपी शमशेर के पास से 10.77 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है।आरोपी शेर अली के पास से 11.19 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है।चौकी लाकर आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने पर बताया कि नगला इमरती से उस्मान नाम के व्यक्ति से खरीद कर ला रहे थे।पुलिस आरोपी उस्मान की तलाश शुरू कर दी है।दोनों आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

नाम पता अभियुक्त

1- शमशेर पुत्र कर्म इलाही कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

2– शेर अली पुत्र इरफान नि0 उपरोक्त

 

*बरामदगी*

1- अभि0 शमशेर से 10.77 ग्राम अवैध स्मैक

2 अभि0 शेर अली से 11.19 ग्राम अवैध स्मैक

कुल बरामदगी 21.96 ग्राम अवैध स्मैक

पुलिस टीम में 

1- उप नि0 खेमेंद्र गंगवार प्रभारी चौकी शांतरशाह 

2- का0 अंकित कुमार 

3- का0 बलवंत सिंह 

4 पंकज ध्यानी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!