उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

महीनों से फरार चल रहा 25 हज़ार का इनामी गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस व STF कों मिली कामयाबी, तीन दर्जन मुकदमो का है आरोपी!

भेष बदलने में है माहिर, पुलिस से बचने के लिए लगातार बदल रहा था ठिकाने, अन्य साथियों कों पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी रानीपुर पुलिस...

हरिद्वार। पिकअप चोरी के मामले में फरार चल रहे 25 हज़ार के इनामी कों रानीपुर पुलिस, एसओजी व कुमाऊ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 10 माह से फरार चल रहा था और पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। रानीपुर पुलिस पूर्व में आरोपी के तीन साथियों कों जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भी 3 दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

फोटो: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल।

जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पर्दाफाश करते हुए बताया कि 10.02.2024 को कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम राजपुर स्थित मस्जिद के पास से असलम पुत्र असगर की महिन्द्रा बोलेरो पिकअप को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली रानीपुर में मु०अ०सं० 54/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था। प्रकरण में ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्रमशः 03 आरोपितों 1-अब्दुल कादिर, 2-गुलशान व 3-अर्शलान उर्फ अर्श को दिनांक 12.02.2024 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराया गया वाहन बोलेरो पिकअप बरामद करते हुए जेल भेजा गया था। यह जानकारी चौथे अभियुक्त ‘फिरोज’ को मिलते ही फिरोज लापता हो गया और लगातार पुलिस की भनक लगते ही थोड़े-थोड़े समय बाद अपने ठिकाने बदल रहा था। वांछित की तलाश में पुनः सरगर्मी से जुटी कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सटीक सूचना मिलने पर कल दिनांक 08.12.2024 को STF कुमांऊ व सी0आई0यू0 हरिद्वार के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ₹25000 के इनामी फिरोज को पीर वाला बाग, कस्बा ककरोली, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से धर दबोचने में सफलता हासिल की।

फ़ाइल फोटो: एसपी सिटी पंकज गैरोला।

एसपी सिटी पंकज गौरोला ने बताया कि इनामी फिरोज आदतन अपराधी है जिस पर चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि करीब 03 दर्जन मुकदमों की लंबी चौड़ी फ़ेहरिस्त है एवं मुजफ्फरनगर उ.प्र. का हिस्ट्रीशीटर भी है। वह जौनपुर एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों में भेष बदलकर, आमजन के बीच घुल मिलकर कंबल और चादरों की फेरी लगाने का काम करता था और हमेशा चौकन्ना रहता था। फिरोज पर दिनांक 27/02/24 को ₹5000 का तथा लगातार फरार रहने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिनांक 04/12/24 को ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया।

फ़ाइल फोटो: इंस्पेक्टर रानीपुर कमल मोहन भंडारी।

गिरफ्तार आरोपी:

फिरोज पुत्र इकबाल उर्फ बालू निवासी ककरोली जिला मु0नगर उ0प्र0

कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी

2. उ0नि0 अर्जुन कुमार

3. हे0का0 जितेन्द्र चौधरी

4. का0 हरीश राणा

5. का0 प्रेम सिंह

STF कुमांऊ टीम- 

1. उ0नि0 बृजभूषण गुरुरानी

2. अ0उ0नि0 प्रकाश भगत

3. हे0का0 किशोर कुमार

4. हे0का0 रियाज अख्तर

5. का0 मोहित वर्मा

सी.आई.यू. हरिद्वार-

(1) निरीक्षक दिगपाल कोहली

(2) का0 नरेन्द्र

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!