उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

रानीपुर मोड़ कॉलोनी से घर में घुसकर चोरी करने वाले टीबडी के दो युवक गिरफ्तार।

रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता।

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने बंद पड़े घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले दो सातिर  चोरों को दबोच लिया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई एक पीली धातु की अंगूठी छल्ला बरामद किया है।आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 10 अगस्त को प्रदीप गर्ग पुत्र स्वर्गीय हेमंत गर्ग निवासी रानीपुर मोड़ ने तहरीर देकर बताया कि घर में घुसकर अलमारी से सोना नगदी जरूरी कागज अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर चोरों की पहचान कर मुखबीर तंत्र सक्रिय किए गए। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि रानीपुर मोड़ के पास घर से चोरी करने वाले युवक टीबड़ी अंडरपास के पास खड़े है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी कर दोनों चोरों को दबोच लिया।कोतवाली लाकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि नशा पुरा करने के लिए चोरी करते हैं। हम लोगों ने रानीपुर मोड विनायक होटल के सामने वाली कॉलोनी में मकान के अंदर घुसकर अलमारी से सोना नगदी कागजात चोरी करना कबूल किया। आरोपियों ने अपना नाम भानु प्रताप पुत्र राम स्वरूप, मुकुल चौधरी पुत्र वीरेंद्र चौधरी निवासी संजय नगर टीबड़ी रानीपुर मोड़ बताया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल,का0आलोक नेगी,का0 संजय राणा शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!