कार्रवाई: एसएसपी की उम्मीदो पर खरे उतर रहे एसओ सिडकुल, ऑटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश!
एक दर्जन बाइक सहित बिजनौर और मुरादाबाद के दो युवक गिरफ्तार, भेजा जेल...
हरिद्वार। एसएसपी के निर्देश पर अभियान में जुटी सिडकुल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऑटोलिफ्टर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन मोटर साइकल बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश क़र जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी काफी दिनों से बाइक चोरी की घटनाओ को लेकर क्षेत्र में सक्रिय थे।
जानकारी के अनुसार एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरो के खिलाफ अभियान चलाते हुए बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशांदेही पर पुलिस टीम द्वारा रानीपुर व सिडकुल थाना क्षेत्र से चोरी की गई कुल 12 मोटरसाइकल बरामद की गई। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आलीशान पुत्र नासिर निवासी ग्राम सुन्दरपुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश व अंकित त्यागी पुत्र नवीन दत्त त्यागी निवासी ग्राम भीकनपुर जिला मुरादाबाद बताया। दोनों आरोपी रोशनाबाद में रह क़र वाहन चोरी का काम किया करते थे।
वही, थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से सिडकुल से चोरी की गई सात बाइक व रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई दो बाइक सहित 12 बाइक बरामद की गई है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। वाहन चोरो के खिलाफ अभियान जारी है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी, उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, का. मनीष कुमार, का. गजेंद्र, का. ललित व का. अनिल कण्डारी शामिल रहे।