स्कार्पियो का रंग बदलवाना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने कार की सीज
चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व मे पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान...
सैफ सलमानी।
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतरशाह चौकी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक स्कॉर्पियो कार को सीज किया है। कार स्वामी को कार का रंग परिवर्तन करना भारी पड़ गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो को सीज कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सोमवार की शाम बहादराबाद पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कार्पियो HR51BQ1520 को रुककर कार के पेपर चेक किए तो पेपर में कार का रंग सफेद पर चालक द्वारा स्कॉर्पियो कार का रंग सफेद से काला कर के, दोष पूर्ण नंबर प्लेट लगाकर, काले शीशे कर, कार में हूटर लगाकर वाहन को चलाया जा रहा था। शान्तरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने वाहन चालक को जमकर फटकार लगाते हुए संबंधित धाराओं में सीज कर दिया।