हरिद्वार: बंद घर का ताला तोड़ घर मे चोरी करने घुसे चोर को कनखल पुलिस ने चोरी कर फरार होने से पहले ही दबोच लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को थाने ला मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
दरअसल रुद्राक्ष भारद्वाज निवासी मोहल्ला आचार्य लाल कुंआ कनखल किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे तभी बाल्मीकि बस्ती निवासी कुणाल पुत्र महेंद्र द्वारा मकान का ताला तोड़कर अन्दर घुस गया और सामान उठाने लग गया। मामले की सूचना कनखल पुलिस को हुई तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को थाने खींच लाई।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।