हरिद्वार
दुस्साहस:बारात में गए ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला,गंभीर रूप से घायल

हरिद्वार। बारात में गए ग्राम प्रधान पर उसके गांव से जुड़े युवकों द्वारा ही जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम हेतमपुर से उत्तर प्रदेश के बरला छपार बारात गई थी जिसमें ग्राम प्रधान हेतमपुर अंकित भी शामिल होने के लिए गया था, इसी दौरान मामूली मामूली कहा सुनी के बाद बारात में गए हतमपुर के युवकों ने ही ग्राम प्रधान अंकित के ऊपर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।