11 वर्षीय पुत्र को बेरहमी से पिटती मां का वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्यवाही
हरिद्वार: जनपद के झबरेड़ा थाना क्षेत्र से एक दिलदहलाने वाला विडियो सामने आया है वीडियो में एक मां अपने ही 11वर्षीय पुत्र को बेरहमी से पिटती नजर आ रही है। अपने ही जिगर के टुकड़े को मां ने इतनी बुरी तरह पीट दिया की बच्चा दर्द से तड़पते हुए पानी मांगने लग गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी महिला थाने बुला लिया और जबकि बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया।
मामले की जानकारी तो पता चला की महिला का नाम प्रियंका है जोकि झबरेडा की निवासी है। महिला की शादी कुछ साल पहले देवबंद निवासी मनोज से हुई थी जिससे महिला का 10 वर्ष से विवाद चल रहा है जिस कारण महिला झबरेड़ा में किराए पर रह रही है और एक ढाबे पर काम कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है। इस सब से तंग आकर महिला ने अपने 11 वर्षीय पुत्र को बेरहमी से पिटना शुरू कर दिया और इसका वीडियो अपने 12 वर्षीय पुत्र से बनवाकर अपने पति को भेज दिया ताकि उसका दिल पसीज जाए और वो परिवार की सुध ले सके मगर पूरा मामला महिला पर ही तब उल्टा पड़ गया जब उसके पति ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले का संज्ञान लेकर झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने महिला को थाने बुला लिया और बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया।