Blog

हत्या व डकैती के आरोपी को जालंधर से धर दबोच लाई उत्तराखंड पुलिस, 11 वर्षो से चल रहा था फ़रार

दोस्त को शराब पिलाकर हत्या कर उसकी कार लूटकर फरार होने वाले आरोपी को देहरादून पुलिस ने जालंधर से गिरफ़्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 में जालंधर निवासी एक व्यक्ति की हत्या कर उसकी कार लूट ली गई थी। पुसिल ने मृतक के दोस्त मंजीत निवासी काहनपुर, मकसूदा, जालंधर व उसके चार साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। ये सभी आरोपी कार मालिक को जालंधर से देहरादून लेकर पहुंचे थे। यहां उसे शराब पिलाई और फिर राजपुर के पास जंगल में जाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसकी नई कार को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कुछ दिन बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन बाद आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल गई।
मुकदमे में जमानत मिलने पर भी उपस्थित न होने के कारण कोर्ट ने उसे फरार घोषित किया था। मामले में कुल पांच आरोपी थे, जिनमें से एक और आरोपी फरार है। न्यायालय ने इन फरार आरोपियों के कुर्की के वारंट भी जारी किए थे। इस बीच पता चला कि मंजीत जालंधर में ही किसी फैक्टरी के लिए अपने ट्रक से माल ढोता है। गिरफ्तारी के लिए चौकी प्रभारी जाखन विकेंद्र सिंह चौधरी को भेजा गया। पुलिस टीम वहां चार दिनों तक रही। शुक्रवार रात 11 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि फरार दूसरे आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!