उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

लापरवाही: जेल प्रशासन की आंखों में धूल झोंक क़र दो खूंखार कैदी फरार, रामलीला देखता रहा जिला कारागार!

वरिष्ठ जेल अधीक्षक, गेट कीपर बंदी रक्षकों की मुस्तैदी पर उठ रहे सवाल, अब तक नही गिरी किसी पर गाज...

हरिद्वार। जिला कारागार हरिद्वार से दो कैदी फरार हो गए और जेल प्रशासन रामलीला का लुत्फ़ उठाता रहा। बड़े-बड़े गेट, दीवारे एवं गेट कीपरो की मुस्तैदी भी कैदीयों के हौसले के आगे पस्त दिखी। इतनी बड़ी लापरवाही में अब तक जेल प्रशासन जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारीयों पर गाज नही गिरा सका। वही, डीआईज़ी जेल ने जल्द ही कैदीयों के पकडे जाने की बात कही है। फरार कैदी में से एक प्रवीण बाल्मीकि गैंग का सदस्य है।

जानकारी के अनुसार इन दिनों जिला कारागार में वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य द्वारा रामलीला का आयोजन कराया गया है। जिस कारण जेल प्रशासन और सभी कैदी रामलीला देखने में व्यस्त रहते है। इसी मौक़े का फायदा उठा क़र जिला कारागार की बड़ी-बड़ी दीवारों और धुरंधर वरिष्ठ जेल अधीक्षक व उनकी टीम को चकमा देकर दो खुंखार कैदी जेल से फरार हो गए। एक कैदी कुख्यात प्रवीण बाल्मीकि गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। जो की हत्या के मामले में सजा काट रहा है व दूसरा विचारधीन कैदी है। बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही के बावज़ूद भी जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी पर अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है। वही, डीआईज़ी जेल ने बताया कि रुड़की निवासी पंकज और उत्तरप्रदेश के गोंडा निवासी रामकुमार जेल से फरार हुए है। जिनकी तलाश जारी है। आप पुलिस से बात कीजिए। अभी किसी पर कोई कार्रवाई नही की गई है।

नोट: जिला कारागार हरिद्वार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक से ज़ब इस संबंध में बात करना चाही तो उनका फ़ोन नही उठा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!