हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से किराना की दुकान से नकदी और सामान और मोटरसाइकिल चोरी करने के वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी की बाइक और नकदी, सामान बरामद कर लिया। है। पुलिस ने आरोपियों कोर्ट में पेश करने के बाद को जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि शाहबाज निवासी लोधामंडी ने शिकायत दी थी कि उसकी दुकान का गेट तोड़कर 25 हजार की नकदी और विभिन्न पदार्थों के कूपन चोरी कर लिए गए थे। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर मोहल्ले का ही रहने वाला शहबाज उर्फ भैया चोरी कर सामान लेकर भागते हुए दिखाई दिया था। आरोपी व उसके साथी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। वहीं गुलजार पुत्र मसरूफ निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसी घर के पास से 22 अप्रैल को मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई। पुलिस सीसीटीवी खंगालते हुए दोनों मामलों की जांच में जुट गई थीं।कोतवाल ने बताया कि मंगलवार की शाम को आरोपी शहबाज उर्फ भैया निवासी लोधामंडी पीठ बाजार और शेरखान निवासी फकीरों वाली गली ज्वालापुर को सेक्टर-2 बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नशे के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करते हैं और पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी
3-अपर उप निरीक्षक गंभीर तोमर
4-का01449 दीपक चौहान
5-का0876 अंकित कवि
6-का0838 अमित गौड
7-का01394 कर्म सिंह