हरिद्वार

मंडी का माहौल नहीं होने देंगे खराब:इमरान मंसूरी

हरिद्वार। ज्वालापुर फल सब्जी आढ़ती व्यापारी समिति के अध्यक्ष इमरान मंसूरी ने कहा कि मंडी का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। मंडी परिसर में आयोजित समिति की बैठक को संबोधित करते हुए इमरान मंसूरी ने कहा कि कुछ लोग षड्यंत्र के तहत मंडी सचिव एवं कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी की समस्याओं का निस्तारण होना चाहिए। अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को नियमानुसार हटाया जाए। जिससे किसी को भी परेशानी ना हो। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ बाहरी व्यक्ति षड्यंत्र के तहत मंडी का माहौल खराब कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। एकता के बल पर ही अपने हितों के लिए संघर्ष किया जा सकता है। व्यापारियों की समस्याओं का निदान अवश्य होना चाहिए। उन्होंने मंडी सचिव से यह भी अपील की कि मंडी की व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए। साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में संजय चौहान, रियाज खान, असीम अंसारी, नौशाद अहमद, पप्पू मंसूरी, शौकीन अंसारी, राजीव चौधरी, चंद्रपाल कश्यप, मनोज चौहान, उमाशंकर, सुनील, गुलफाम, प्रदीप कुमार, आफताब, नवाब, हरीश, रमेशचंद, किरण, दीप्ति आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!