ट्रॉली चालक की हत्या के बाद दोस्त को मौत के घाट उतारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार: जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों हुई दोनों हत्याओं का पुलिस ने पर्दाफ़ाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को शिवम ने अपने पिता नेत्रपाल की ट्रैक्टर ट्राली में गाना ले जाते समय बिजौली बाईपास पर गोली मारकर हत्या करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस हत्या आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। वहीं दूसरी ओर लंढौरा निवासी आलम ने कोतवाली मंगलौर में अपने भाई साकिब की हत्या के संबंध में उज्जवल व आदेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या की दो घटनाओं के बाद कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को आसफ़नगर झाल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि साकिब से उनकी पहचान हरिद्वार की बच्चा जेल में हुई थी जहां साकिब बलात्कार, उज्ज्वल हत्या के प्रयास व आदेश हत्या के मामले में निरुद्ध था। तीनों की आपस में दोस्ती ही गयी थी जिसके बाद उन्हें जानकारी हुई कि सिविल लाइंस रुड़की के एसबीआई बैंक में लगभग 100 करोड रुपए हमेशा उपलब्ध रहते हैं आरोपियों ने तुरंत ही बैंक लूटने की योजना बना ली व बैंक लूटने के लिए सभी उपकरण ऑनलाइन मंगवाने शुरू कर दिए। जिसके बाद 25 नवम्बर की रात को उज्ज्वल व आदेश ढंडेरा से लंढौरा की और आ रहे थे तो बिजौली बाईपास पर एक ट्रैक्टर ट्राली से उनकी बाइक टकरा गई उज्ज्वल ने गुस्से में ट्रैक्टर चला रहे हैं नेत्रपाल को गोली मारकर हत्या कर दी। जब हत्या की घटना की जानकारी साकिब को पता चली तो साकिब ने बैंक लूट में शामिल होने से इनकार कर दिया। साकिब को बैंक लूट/ हत्या की जानकारी थी तो आरोपियों ने साकिब की भी गोली मारकर हत्या कर दी।
गिरफ़्तार आरोपी-
1 . उज्ज्वल पुत्र सवेंद्र निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2 . आदेश पुत्र रूपचंद निवासी नगला इमरती कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
बरामदगी-
1 तमंचा आदेश से
1 तमंचा उज्ज्वल से
कटर, आईरन ब्लेड, हाइड्रोलिक कटर, हेड पावरपोलर, टूल किट, आयरन नेल पुलर, स्पार्कल स्प्रे, आदि