आर्थिक तंगी से परेशान आकर युवक ने दी लूट की झूठी सूचना, पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
सैफ सलमानी
हरिद्वार: लूट की 112 पर झूठी सूचना देना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक को पड़कर चलानी कार्रवाई कर माफीनामा लिखवा कर छोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि शनिवार देर शाम 112 पर सूचना प्राप्त हुई कनखल क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने एक व्यक्ति से बैग छीन कर फरार हो गए। बैग में 30 से ₹40 हजार रुपए की नगदी 30 लाख का सोना बताया। कनखल पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो पता लगा यहां पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई। पुलिस ने सूचना देने वाले युवक से पूछताछ की तो लूट की सूचना झूठी निकली। कनखल थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना देने वाले तनवीर अहमद पुत्र मोहम्मद तसलीम निवासी सुल्तानपुर लक्सर ने पुलिस बताया कि उसके ऊपर करीब 60 हजार का कर्जा शारीरिक रूप से बहुत कमजोर कम पैसे में बच्चो के पालने के खर्चे से परेशान आ कर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के खिलाफ चलानी कार्रवाई कर माफीनामा लिखवा कर छोड़ दिया।