उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
पांच आईपीएस के ट्रांसफर, डीआईजी पीएसी बने मुकेश कुमार तो आईपीएस धीरेन्द्र गुंजयाल डीआईजी अपराध एवं क़ानून व्यवस्था!
आईपीएस जितेंद्र मेहरा को हरिद्वार एसपी ट्रैफिक/क्राइम की कमान...

हरिद्वार। शासन द्वारा पांच आईपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है। जहां आईपीएस मुकेश कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी व आईपीएस धीरेन्द्र गुंजयाल को पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं क़ानून व्यवस्था का ज़िम्मा सौंपा गया है। आईपीएस रचिता जुयाल को एसपी विजिलेंस बनाया गया है।
वहीं, आईपीएस जितेंद्र मेहरा को एसपी ट्रैफिक/क्राइम हरिद्वार, आईपीएस निहारिका तोमर को एसपी ट्रैफिक/क्राइम उधमसिंहनगर का पदभर सौंपा गया है।