Blog

ऑफिस में घुस कर पेट्रोल पंप कारोबारी की हत्या, पांच गोलियां मारकर मौके से फरार हुए तीनों बदमाश

रुड़की। पेट्रोल पंप कारोबारी की देर रात बदमाशों ने ऑफिस मे घुस कर गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुँच पुलिस ने आलाधिकारियों ने मामले की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड पर स्थित एसआर पेट्रोल पंप के मालिक व पार्षद पति के भाई जोगेंद्र (40) की बुधवार देर रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल सहित आलाधिकारी भी मौके पर पहुँच गए और मामले की जानकारी ली।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड निवासी पेट्रोल पंप कारोबारी की देर रात बदमाशों ने ऑफिस में घुस कर 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी। मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!