उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

सफलता: बेकरी शॉप में हुई चोरी का खुलासा, पांच हज़ार का इनामी चढ़ा रानीपुर पुलिस के हत्थे!

उधारी की रकम चुकाने के लिए घटना को दिया था अंजाम, अन्य दो आरोपियों की तलाश में भी जुटी पुलिस...

हरिद्वार। शिवालिक नगर स्थित बेकरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देकर महीनों से फरार चल रहे पांच हज़ार के इनामी को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के अन्य दो साथियों की तलाश में भी टीम जुट गई है। आरोपी में उधारी की रकम चुकाने के लिए अपने साथियों के साथ बेकरी शौप में चोरी की थी। पुलिस को आरोपी के कब्जे से नकदी व चोरी के पैसों से ख़रीदे गए जूते बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

हरिद्वार:- एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल

एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि बीते 14 नवंबर को राजीव मदान पुत्र तिलक राम निवासी बिल्केश्वर कालोनी कोतवाली नगर हरिद्वार ने शिवालिक नगर स्थित उनकी बेकरी शॉप केक्स एंड बेक्स में नकदी व मोबाइल फ़ोन चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस टीम ने सीसीटीवी में पूर्व में दूकान पर काम करने वाले प्रदीप सिंह पुत्र स्व०-राजबीर सिंह निवासी ग्राम खुर्रमपुर भमोरी थाना वजीरगंज जनपद बदायू उत्तरप्रदेश का अपने दो साथियों के साथ चोरी करना प्रकाश में आया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन वह पुलिस की आँखों में धूल झोंक रहा था। जिसके बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश देते हुए उसके ऊपर पांच हज़ार का इनाम घोषित किया गया।

फ़ाइल फोटो: इंस्पेक्टर रानीपुर कमल मोहन भंडारी।

इसी क्रम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र विकास रावत द्वारा पुलिस टीम के साथ बुधवार को चोरी की घटना में प्रकाश में आए इनामी आरोपी को जेकेटी आउटर शिवालिक नगर रोड़ से देवनगर जाने वाली सडक से दबोचा लिया। पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी प्रदीप सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2024 में अपने गांव से हरिद्वार काम के लिये आया था और शिवालिक नगर में एक बेकरी केक्स एण्ड बेक्स पर काम पर लगा और सितंबर 2024 में काम छोड़ वापस अपने गांव बदांयू चला गया। वहाँ पर गांव की दुकान में उधारी ज़्यादा होने पर उधारी चुकाने के लिए गाँव के अन्य दो लड़कों के साथ हरिद्वार आकर बेकरी शॉप पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपी अरूण पुत्र सुखलाल व शिवा उर्फ नन्हू पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ बबले निवासी खुर्रमपुर भमोरी थाना वजीरगंज जनपद बदायू की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 1200 रूपए व चोरी के पैसों से ख़रीदे गए जूते बरामद हुए है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!