हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री बलराम अकादमी का द्वितीय वार्षिकोत्सव, छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लुभाया दिल!
अकादमी की संस्थापक ईशा शर्मा व अतिथियों ने स्कूल ऑफ़ दी ईयर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को किया सम्मानित...
हरिद्वार। जय श्री बलराम अकादमी का द्वितीय वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
छात्रों के नाटकों ने अतिथियों व अभिभावकों का मन लुभाया। कार्यक्रम मे बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर व नि. पार्षद योगेंद्र सैनी सहित अन्य अतिथियों ने भाग लिया। स्कूल की संस्थापक/प्रबंधक ईशा शर्मा ने सभी अथितियों का स्वगात किया।
बुधवार को उप नगरी ज्वालापुर के पांडेवाला मे स्तिथ जय श्री बलराम अकादमी मे धूमधाम के साथ द्वितीय वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विधि विधान के साथ पूजा-आरती कर की गई। बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, नि. पार्षद योगेंद्र सैनी, पत्रकार हमज़ा राव, पत्रकार सैफ सलमानी, समाजसेवी खेम सिंह व व्यपार मंडल से प्रमिला ने मुख्य अतिथि के रूप मे कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया।
स्कूल की संस्थापक/प्रबंधक ईशा शर्मा ने सभी अथितियों का स्वगात किया। जिसके बाद बच्चों ने उनके ऊपर पुष्पवर्षा की गई।
कार्यक्रम मे हनुमान चालीसा, सरस्वती पूजा सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कक्षा छह से अनन्या, कक्षा एक से गौरी व युकेजी से अवनि स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर चुने गए। जिन्हे ईशा शर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों की मौजूदगी मे सम्मानित किया गया। बच्चों ने मॉडल भी प्रस्तुत किए।
जिसके बाद होनहार छात्रा अनन्या ने सरहद पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों के लिए स्पीच दी। स्कूल के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्रों ने नृत्य-संगीत आधारित प्रस्तुति दी। जिसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व मॉडल बनाने वाले वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।
इस दौरान स्कूल स्टाफ से ज्योति, उमा, शीबा, दिव्या, मानसी, हिमांशी, रागिनी, शानू, नेहा सहित अभिभावक आदि उपस्थित रहे।