उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

हैरिटेज में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी ट्रॉफी पर स्कूल का रहा क़ब्ज़ा

हरिद्वार। इकबालपुर स्थित द हेरिटेज ग्लोबल अकेडमी स्कूल में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में हेरिटेज स्कूल की टीमों ने बाज़ी मारी है। इस टूर्नामेंट में लगभग 11 टीमों ने भाग लिया था।

जिसे दो भागों में संपन्न कराया गया एक भाग में अंडर -17 छात्रों ने भाग लिया जबकि दूसरे भाग में अंडर- 14 छात्रों के बीच भिड़ंत हुई।

Heritage girls - Winner
Heritage girls – Winner

अंडर-17 में गर्ल्स की टीम में GGIC झबरेड़ा और इक़बाल स्थित द हैरिटेज ग्लोबल की टीम के बीच कड़ा मुक़ाबला हुआ जिसमें कांटे की टक्कर के बाद हेरिटेज स्कूल की गर्ल्स टीम ने ख़िताब अपने नाम किया वहीं दूसरी ओर अंडर-17 की टीम के मुक़ाबले में न्यू एरा स्कूल और हेरिटेज के बीच फ़ाइनल में भिड़ंत हुई।

Under -17 Boys ( Heritage)
Under -17 Boys ( Heritage)

इस भिड़ंत में न्यू एरा की टीम ने 10 ओवरों में हेरिटेज स्कूल के सामने 60 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज़ लविश राठी व अविराज द्वारा इस मैच को मात्र पाँच ओवरों में किनारे लगा दिया गया और जीत का ख़िताब अपने नाम किया। वहीं दूसरी ओर अंडर- 14 टीम के बीच हुए मुक़ाबले में भी हेरिटेज स्कूल की टीम ने GIC इकबालपुर की टीम को हराते हुए उस ट्रॉफी को भी स्कूल के पाले में ला डाला।

New Era school Team

टूर्नामेंट जीतने के बाद प्रबंधक योगेन्द्र चौधरी, सुमित चौधरी और अशोक चौधरी द्वारा जहाँ एक और छात्रों को बधाई दी गई है तो वहीं दूसरी स्कूल प्रिंसिपल मनोज कुमार द्वारा टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीमों का हौसला बढ़ाया। साथ ही भविष्य में आगे भी ऐसे टूर्नामेंट कराए जाने की बात कही है।

Under - 14 Winner
Under – 14 Winner

इसी के साथ स्कूल प्रिंसिपल मनोज कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया इस प्रतियोगिता को सफल रूप से कराए जाने की जिम्मेदारी स्कूल पीटीआई आकाश चौधरी, स्कूल शिक्षक आदित्य चौधरी व राहिल अंसारी को दी गई थी जिनके द्वारा इस जिम्मेदारी को बख़ूबी निभाया गया और प्रतियोगिता को सफल बनाया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!