उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

सलमानी समाज के लोगों ने हरेला पर्व पर पौधे लगाकर देश प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।

पार्षद इसरार सलमानी के कहा कि हम सभी को पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगानी चाहिए।

हरिद्वार।सलमानी समाज ने मंगलवार को हरेला पर्व के अवसर पर ज्वालापुर स्थित हाईवे सलमानी समाज निजी कब्रिस्तान में पौधेरोपण लगा कर प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर इसरार सलमानी पार्षद ने कहा कि सलमानी समाज के लोगों ने पौधेरोपण लगने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हरेला पर्व सुख, समृद्धि, शान्ति, पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण का प्रतीक है। यह पर्व जीवन को प्रकृति के साथ जोड़ने का काम करता है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक रूप से समृद्ध राज्य है। इसके लिए सभी प्रतिज्ञा लेनी होगी कि हम प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित कर भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देंगे। वही भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी ने कहां है कि हम सब की जिम्मेदारी बनती है हम सबको पौधे लगाने चाहिए पौधे हमें ऑक्सीजन देने का काम करते हैं। हाजी जलालुद्दीन सलमानी, जावेद सलमानी ने कहा कि मंगलवार को सलमानी समाज के लोगों ने कब्रिस्तान में 20 से 25 पौधे लगाए जिस में फूलों के पौधे अमरूद जामुन आम लीची गुलाब चमेली व गुडल जैसे सुंदर फूल वाले पौधे लगाए गए हैं।इस अवसर पर मौजूद रहे गफ्फार सलमानी इकबाल उर्फ मुन्ना सलमानी हाजी जलालुद्दीन सलमानी जावेद सलमानी गुलबहार सलमानी सरफराज सलमानी शाहबाज सलमानी अमजद सलमानी आरिफ सलमानी शादाब सलमानी ताहिर सलमानी जमशेद सलमानी आसिफ सलमानी इंतजार सलमानी फिरोज सलमानी मंसूर सलमानी वाजिद सलमानी रहीम सलमानी सुल्तान सलमानी,उर्फ विक्की ,अतीक आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!