उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

महिला से दोस्ती का फायदा उठा कर दुष्कर्म करने वाला 5 हजार का इनामी गिरफ्तार।

कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता।

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म करने के मामले फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

फोटो: रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि 11 नवंबर को एक युवती ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि इण्डस्ट्रीयल एरिया गैस प्लांट मे नौकरी के दौरान एक युवक से दोस्ती हो गई दोस्ती का फायदा उठाते हुए महिला के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया।पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया टीम द्वार आरोपी के स्थानों पर कई बार दबीश दी गई लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदलता रहा। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आरोपी को गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया। बुधवार को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी सचिन सलेमपुर चौक से बहादराबाद जाने वाली रोड के पास खड़ा है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सचिन कुमार पुत्र अमन कुमार नि0 ग्राम व थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम में

रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी,उ0नि0 प्रियंका इजराल, का0 उदय नेगी, का0 सुनील तोमर शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!