समाजसेवी के परिवार को विद्युत कर्मचारी की शिकायत करना पड़ा भारी, विजिलेंस के साथ छापा मारने पहुंची विद्युत विभाग की टीम!
हंगामे की वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल, शिकायत पर एसई ने कर्मचारी का किया था ट्रांसफर...
हरिद्वार। समाजसेवी के परिवार को कर्मचारी की करतूत की शिकायत करना भारी पड़ गया। एसडीओ-जेई के नेतृत्व मे विजिलेंस टीम शिकायतकर्ता के घर जा पहुंची। जिसके बाद वहा हंगामा हो गया और टीम को वापस लौटना पड़ा। अधीक्षण अभियंता ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कर्मचारी का ट्रांसफर हरिद्वार (नगरीय) डिवीजन मे कर दिया गया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कर्मचारी के ट्रांसफर से क्षुब्द्ध होकर विभाग द्वारा उनके घर मे छापेमारी की गई है और महिलाओ की परवाह किए बगैर ही टीम घर मे घुस गई। घटना की वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि बीते दिनों अहबाबनगर निवासी एक महिला ने विद्युत विभाग के एमडी को शिकायतक कर बताया कि विद्युत वितरण खंड ज्वालापुर के उप खंड द्वितीय मे तैनात लाइन कर्मचारी ने उसका बकाया बिल व जुर्माने के सेटलमेंट के नाम पर 1.5 लाख रूपए वसूल लिए और न वह पैसे विभाग मे जमा किए ना ही वापस लौटाए। जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे ज्वालापुर से हरिद्वार (नगरीय) डिवीजन ट्रांसफर कर दिया गया। जिसके बाद सोमवार को एसडीओ-जेई के साथ विजिलेंस टीम उनके घर छापेमारी करने पहुंची। शिकायतकर्ता का आरोप है कि टीम महिलाओ की परवाह किए बिना ही सीधा घर मे घुस गई। वही हंगामा बढ़ता देख टीम को मौक़े से वापस लौटना पड़ा। घटना की वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल है। वही इस संबंध मे एसडीओ द्वितीय अर्चना ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत पर छापेमारी की गई है। मौक़े पर टीम ने बिजली चोरी भी पकड़ी है। जहां तक कर्मचारी की बात है उसका ट्रांसफर किया जा चुका है। मामले की जांच जारी है। चोरी करेंगे तो विभाग जुर्माने की कार्रवाई करेगा और पूर्व मे भी शिकायतकर्ता के घर मे चोरी पकड़ी गई है।