उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

खबर का असर: नवजात को बेचने के प्रकरण का उत्तराखंड बाल सरंक्षण आयोग ने लिया संज्ञान!

आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी, AHTU भी जुटी जांच मे...

हरिद्वार। नवजात को बेचने के मामले मे उत्तराखंड बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी है। वही, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट भी मामले की जांच मे जुट गई है। कलयुगी माँ ने चार लाख ले क़र दायी के हाथों अपने ही नवजात का सौदा क़र दिया था। पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद दायी और नवजात के पिता की एक ऑडियो भी सामने आयी थी।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पूर्व ज्वालापुर के ईदगाह के पास किराय पर रह रही एक माँ ने कस्साबान निवासी एक दायी के हाथों अपने नवजात का चार लाख मे सौदा क़र दिया। जिसके बाद दायी ने दस लाख रूपए लेकर नवजात को आगे एक परिवार को सौंप दिया। ज़ब नवजात के पिता और माँ के सामने पैसों की बात खुली तो दायी और उनके बीच विवाद हो गया। जिसकी एक ऑडियो भी सामने आयी है। ज़ब पिता ने अपने नवजात को वापस माँगा तो दायी उन्ही से दस लाख की मांग करने लगी।

फ़ाइल फोटो: डॉ. गीता खन्ना, अध्यक्ष यूके बाल सरंक्षण आयोग।

मामला संज्ञान मे आने के बाद उत्तराखंड बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर गीता खन्ना ने प्रकण मे कार्रवाई की जिम्मेदारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदोरिया को सौंपी है। वही, हरिद्वार पुलिस की और से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट भी मामले की जांच मे जुट गई है। सूत्रों के अनुसार एएचटीयू ने नवजात के परिजनों से पूछताछ शुरू क़र दी है। उत्तराखंड बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर गीता खन्ना ने बताया कि मामला संज्ञान मे आने के तुरंत बाद ही जिला प्रोबेशन अधिकारी को मामले मे लगाया गया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच मे टीम जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!