कामयाबी: नाबालिक का अपहरण कर बलात्कार का आरोपी 24 घंटे मे गिरफ्तार, स्मैक के साथ रावली मेहदूद का तस्कर दबोचा
एएसपी जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व मे सिडकुल पुलिस का नशा माफियाओ और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई अभियान...
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए 5.5 ग्राम स्मैक के साथ रावली मेहदूद निवासी एक युवक क़ो व नाबालिक क़ो अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप मे एक युवक क़ो गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों क़ो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही, चेकिंग के दौरान अवैध चाकू के साथ एक संदिग्ध क़ो गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा रावली महदुद तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान एक युवक क़ो 5.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस क़ो पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम अश्वनी पुत्र राजकुमार निवासी रावली महदुद सिडकुल बताया। साथ ही पुलिस टीम द्वारा एक अवैध चाकू के साथ एक संदिग्ध नाजिम पुत्र मुन्ने निवासी कबूल बस्ती, रोशनाबाद सिडकुल क़ो हेतमपुर से अंनेकी के पास पुलिया से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम मे थानाअध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी, उपनिरीक्षक अजय कृष्ण, एडिशनल उपनिरीक्षक सुभाष रावत, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल अनिल कंडारी, का. विक्रम सिंह व का. अनिल सिंह आदि शामिल रहे।
वही, थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि बीते शुक्रवार क़ो क्षेत्र के ही एक व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री का अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध मे मुकदमा दर्ज़ कराया गया था। मामले की गंभीरता क़ो देखते हुए पुलिस टीम क़ो आरोपी की धरपकड़ के लिए लगाया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सुचना पर डैन्सो चौक से अपह्रता क़ो बरामद कर आरोपी अजय कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी रावली महदुद थाना सिडकुल क़ो गिरफ्तार किया गया। नाबालिक के मेडिकल के आधार पर पुलिस द्वारा जाँच मे आरोपी के खिलाफ बलात्कार की धारा बढ़ाते हुए कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम मे:-
1. उनि. सन्दीप चौहान
2. का. संदीप चौहान
3. का. ललित बोहरा
4. म.का. रीना