हड़कंप:संगम पैलेस पर एचआरडीए की सील से हड़कंप!
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गत 11 दिसंबर को प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा सराय रोड स्थित पूर्व पार्षद सुभान कुरैशी के संगम बैंकट हॉल पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। वेंकट हॉल पर सीलिंग की कार्रवाई की सूचना मिलते ही उन परिवारों में हलचल मच गई जिन परिवारों के बच्चों की शादी हेतु आने वाले सप्ताह में संगम पैलेस में बुकिंग हुई थी। जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद और संगम पैलेस के स्वामी सुभान कुरैशी द्वारा हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष आने वाली शादियों की बुकिंग को देखते हुए एक सप्ताह के लिए सील खोलने की अनुमति मांगी गई थी। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने एक सप्ताह का समय देते हुए वेंकट हॉल पर लगी सील खोल दी है,जिससे ऐसे परिवारों को राहत मिल गई है जिनके बच्चों की शादी हेतु आने वाले सप्ताह में संगम पैलेस वेंकट हॉल बुक किया गया था।
संबंधित अनधिकृत निर्माण करने वाले बैंकट हॉल के स्वामी द्वारा सार्वजनिक उपयोग के दृष्टिगत जानकारी में लाया गया कि आने वाले सप्ताह तक उक्त स्थल पर वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने हैं जिसको देखते हुए मानवता की दृष्टि से सील खोलने की अनुमति प्रदान की गई है अगर एक सप्ताह के भीतर नक्शा स्वीकृत नहीं कराया जाता है तो पुनःसीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तम सिंह चौहान, सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण