पहल: रंग ला रही एसएसपी की मुहीम, अपराध के रोकथाम में अहम रोल निभा रही महिला चेतक!
महिला एवं साईबर अपराध को लेकर भी चलाया जा रहा जागरूकता अभियान, फायरिंग की घटना में भी निभाया अहम रोल...
हरिद्वार। महिला एवं साईबर अपराध की रोकथाम को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा चलाई गई मुहीम रंग ला रही है। सिडकुल थाने में चेतक पर तैनात महिला पुलिस कर्मी बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। साथ ही महिलाओ एवं छात्रों को भी जागरूक क़र रही है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। बीते दिनो एकम्स कंपनी के पास हुई हवाई फायरिंग मे भी महिला चेतक कर्मियों का अहम रोल रहा।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि महिला अपराध एवं साईबर अटैक को रोकने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर थानाक्षेत्र में दो महिला कर्मियों को चेतक पर नियुक्त किया गया है।
महिला चेतक कर्मी सुमन राणा व होमगार्ड अनुराधा द्वारा फैक्ट्री में कार्य करने वाली महिलाओ को फ़ोन स्नैचिंग, महिला अपराध, साइबर अटैक व ई-एफआईआर को लेकर जागरूक भी क़र रही है।
जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। बीते 05 अक्टूबर को एकम्स के बहार गॉर्ड और लोकल व्यक्तियों के झगडे में हुई हवाई फायरिंग में भी महिला चेतक कर्मियों का अहम रोल रहा। जिस कारण वक्त रहते बड़ी घटना होने से टल गई।
वही, थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर यह पहल शुरू की गई है। पहले भी चेतक कर्मी द्वारा गश्त किया जा रहा था लेकिन किसी कारण से बीच में व्यवस्था नही बन पाई। अब पुनः शुरुआत की गई है। सिडकुल में तैनात महिला चेतक कर्मियों का फायरिंग की घटना में भी अहम रोल रहा।