श्यामपुर पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री, दोस्त ने लालच में उतारा था मौत के घाट
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस द्वारा जहाँ एक ओर नशा तस्करों को सीमाओं पर ही पकड़ते हुए नशे पर लगाम लगाने का काम किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अब पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि की उलझा कर रख देने वाले ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाते हुए पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा बताया गया कि श्यामपुर पुलिस को 24 नवंबर को रवासन नदी में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त होना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था। लाख कोशिशों के बाद भी जब आस पास से शव की पहचान नहीं हो पाई तो पुलिस द्वारा श्यामपुर क्षेत्र में काम कर रहे लगभग एक हजार मज़दूरों व ठेकेदारों का सत्यापन किया गया मगर कोई सफलता हाथ न लगी। मगर हरिद्वार पुलिस कप्तान का भरोसा और श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की टीम की मेहनत आख़िर रंग ला ही गई। आरोपियों की पहचान को लेकर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो लोग मोटर साइकिल पर जाते दिखाई दिए जिनकी तलाश करते हुए कानून के हाथ आखिरकार हत्यारे के गिरेबान तक जा पहुँचे। जिसके बाद सामने आया हत्या का पूरा सच और मृतक की पहचान अभय शर्मा उर्फ हन्नी निवासी सुदर्शन पार्क पश्चिमी दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस जाँच में पता लगा कि मृतक मोज मस्ती पसंद करने वाला व्यक्ति था जिसने बीते दिनों लाखों की मोटी रक़म में अपने फ़्लैट को बेचकर पैसे उड़ाने शुरू किए थे साथ ही पुलिस जाँच में सामने आया कि अभय के दो दोस्त बने थे जो कि पेशे से ड्राइवर से जिसमे से एक का नाम नीरज शुक्ला और दूसरे का नाम नागेंद्र था जिन्होंने लालच में आकर अभय की हत्या कर उसे रवासन नदी में फेंक दिया। हत्यारे इतने शातिर थे की उनके द्वारा मृतक की पहचान मिटाने के लिए मृतक के सिर को पत्थर से कुचल दिया गया। मगर श्यामपुर पुलिस की कड़ी मेहनत के चलते और आरोपियों की लाख चालाकियों के बाद भी नीरज शुक्ला को गिरफ़्तार कर लिया गया है जबकि नागेंद्र की तलाश चल रही है।
श्यामपुर पुलिस द्वारा सुझाई गई ब्लाइंड मर्डर की मिस्त्री को लेकर कप्तान पर प्रमेंद्र डोबाल द्वारा जहाँ एक और टीम की पीठ थपथपायी है वहीं दूसरी ओर आमजन द्वारा भी पुलिस की भूरी भूरी पर अनुशंसा की जा रही है।