Blog

अवैध गांजे की तस्करी करता मोहल्ला पांवधोई का समीर गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल।

हरिद्वार।नगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध गांजा बेच रहे एक आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है।आरोपी के कब्जे से दो किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ़ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए नगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में नशा माफिया की धड़पकड़ने के लिए अभियान चलाया हुआ है।मगंलवार की देर शाम मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की एक युवक सार्वजनिक स्थान पर गांजा बेच रहा है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पहुंच कर आरोपी युवक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिय। आरोपी युवक की तलाशी लेने पर 2किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम समीर पुत्र मुस्तकीम निवासी बंजारों वाली गली मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर बताया है।पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।पुलिस टीम में उप निरीक्षक हाकम सिंह,का सौरभ,का,अमित गॉड शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!